The corona virus continues to wreak havoc. In India, more than 9 lakh 11 thousand people are infected with the Corona virus, whereas, more than 23 thousand 700 people have died so far. Meanwhile, a record case of corona was registered in Bihar on Tuesday. In the last 24 hours in Bihar, 1432 new cases of corona were reported. Human trials of the corona vaccine started on Tuesday at the All India Institute of Medical Sciences, AIIMS, Patna to prevent infection of the corona virus.
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस से 9 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 23 हजार 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच बिहार में मंगलवार को कोरोना का रिकॉर्ड मामला दर्ज किया गया. बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1432 नए केस सामने आए. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS में कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण मंगलवार से शुरू हो गया
#PatnaAIIMS #BiharCoronavirus #oneindiahindi